डॉ. प्रिया का सुसाइड नोट FB पर वायरल, करीब 3,500 बार हुआ शेयर

एम्स डॉक्टर प्रिया वेदी ने जो सुसाइड नोट लिखा उसे फेसबुक पर 3,500 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. डॉ. प्रिया का शव रविवार को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में प्रेजीडेंसी होटल के कमरा नंबर-302 में मिला था.

Advertisement
कमल वेदी और प्रिया वेदी कमल वेदी और प्रिया वेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

एम्स डॉक्टर प्रिया वेदी ने जो सुसाइड नोट लिखा उसे फेसबुक पर 3,500 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. डॉ. प्रिया का शव रविवार को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में प्रेजीडेंसी होटल के कमरा नंबर-302 में मिला था.

डॉ. प्रिया ने अपने हाथ की नस काटकर सुसाइड किया था. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि जबसे उसे पता चला था कि उसका पति गे है तब से वह उसे मानसिक प्रताड़ना देता था. शनिवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और डॉ. प्रिया इसके बाद आकर पहाड़गंज के प्रेजीडेंसी होटल में आकर रुकी. 4 पन्नों के सुसाइड नोट में डॉ. प्रिया ने अपनी आत्महत्या के सभी कारण लिखे हैं.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि मौत से पहले प्रिया ने अपने फेसबुक पेज पर जिन परेशानियों का जिक्र किया था उससे साफ संकेत मिलते हैं कि प्रिया की उसकी पति से बनती नहीं थी. प्रिया ने मौत से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें उसने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रिया के परिवारवालों का आरोप है कि प्रिया का पति डॉ. कमल गे था और उसके कई पुरुषों के साथ संबंध थे. डॉ. कमल AIIMS में ही डॉक्टर है. परिवार का कहना है की 15 दिन पहले भी प्रिया ने सुसाइड की कोशिश की थी लेकिन इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार को नहीं दी गई.

पहाड़गंज के होटल रूम में ही डॉ. प्रिया का सुसाइड नोट मिला था. डॉ. प्रिया का फेसबुक पेज सोमवार सुबह ट्रिब्यूट पेज में बदल दिया गया. शाम को करीब 7:30 बजे रिमेंबरिंग प्रिया वेदी पेज की टाइमलाइन से इस सुसाइड नोट को हटा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement