अंग्रेजी में कमजोर 10वीं पास करने वाले मां के लाडले की कहानी

मां की सहायता से 10वीं परीक्षा में पास करने वाले बेटे की कहानी...

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बात तब की है जब मैं नौवीं में पढ़ता था. उन दिनों मैंने इंग्लिश स्कूल में एडमिशन लिया था, लेकिन मुझे इंग्लिश समझ नहीं आती थी. मेरी अंग्रेजी बहुत कमजोर थी. हर बार बाकी 4 विषयों में तो पास हो जाता पर इंग्लिश में फेल हो जाता था. मेरे पापा मुझे बहुत डांटते और मारते भी थे पर मेरी मां हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती थी.

Advertisement

मां की हिम्मत बढ़ाने के बाद मैंने सोचा कि आखिर एक बेटा होने के नाते मेरा भी कुछ फर्ज है कि मैं अपनी किताबों को अच्छी तरह पढूं और मां-बाप का नाम रौशन करूं. मैं इससे पहले अपनी असफलता के लिए भगवान को दोषी ठहराता रहता था कि भगवान ने बाकी तेज स्टूडेंट्स की तरह मुझे भी दिमाग क्यों नहीं दिया? यह भी सोचता था कि काश मैं दूसरों के दिमाग को पढ़कर पेपर लिख पाता, लेकिन जल्द ही एहसास हो गया कि काल्पनिक दुनिया में जीने का कोई फायदा नहीं है.

मैंने हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत करता गया. मेरे शिक्षकों ने भी मेरी सहायता करनी शुरू कर दी थी. मैं नौवीं क्लास में पास हो गया. अब 10वीं की पढ़ाई से डर लगने लगा क्योंकि यह बोर्ड परीक्षा होती है. मेरे स्कूल में ऐसा नियम था कि जो स्टूडेंट्स प्री-बोर्ड में फेल हो जाएगा वो बोर्ड में नहीं बैठेगा. मेरे अंदर डर और भी ज्यादा बैठ गया, मगर मेैनें इसे दूर किया. डर को दूर करने में मेरी मां हमेशा आगे रहीं और मुझे मदद करती रहीं.

Advertisement

मेरी मां स्कूल के शिक्षकों से मेरी पढ़ाई के बारे में हमेशा पूछती रहती थी. आखिरकार एग्जाम का दिन आ ही गया और मैंने जब पेपर देखा तो लगा कि लोग ऐसे ही बोर्ड परीक्षा के बारे में स्टूडेंट्स को डराते रहते हैं. मैंने अच्‍छे से पेपर दिए और पास भी हो गया. मेरे इस रिजल्ट से मां बहुत खुश थी. पापा को जब पड़ोसी लड़के के नंबरों के बारे में पता चला तो उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि सारी मांगों को पूरा करने के बाद भी तुम्‍हारे नंबर कम क्‍यों आए हैं? मुझे दुख तो हुआ मगर खुशी इस बात से थी कि मेरी मां खुश थी.

मुझे बचपन से ही राजा बाबू बनने का शौक था. मैंने अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी और मैं अभी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट हूं. मेरे जीवन में मेरी मां का दर्जा किसी भगवान से कम नहीं है. मैं कितनी भी पूजा करूं अपनी मां की कम है. भगवान इस दुनिया में सभी को मेरी जैसी मां दे.

यह कहानी है अतुल उपाध्याय की, जिन्होंने 10वीं परीक्षा से जुड़ा अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया है. अतुल अभी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं.

आप भी हमारे साथ रिजल्‍ट से जुड़े अपने अनुभव aajtak.education@gmail.com पर भेज सकते हैं, जिन्‍हें हम अपनी वेबसाइट www.aajtak.in/education पर साझा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement