यूपी के गाजियाबाद में रविवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक महिला शनिवार को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
यूपी के गाजियाबाद में रविवार सुबह जिंदगी अपनी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-24 से लगती हुई हिंडन नदी के पास एक महिला का लाश पड़ी है. पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय महिला की लाश एक खंभे से लटकी हुई थी.
पुलिस ने महिला की शिनाख्त खोड़ा निवासी राजकुमारी के रूप में की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजकुमारी शनिवार की रात से लापता थी. परिजनों ने राजकुमारी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने देर रात पुलिस को राजकुमारी की गुमशुदगी की सूचना दी.
इससे पहले कि पुलिस राजकुमारी को सही-सलामत ढूंढ पाती, पुलिस को राजकुमारी की मौत की खबर मिल गई. परिजनों ने राजकुमारी की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है. फिलहाल पुलिस के लिए राजकुमारी की हत्या एक पहेली बनी हुई है. राजकुमारी का कत्ल आखिर किसने किया और कत्ल करने के बाद उसकी लाश को खंभे से लटकाने के पीछे आखिर कातिल का क्या मकसद हो सकता है.
पुनीत शर्मा / राहुल सिंह