कूलर के कलह में पति-पत्नी ने दी जान

यूपी के बिजनौर में पति-पत्नी ने मामूली विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच घर के खराब कूलर को सही कराने की बात पर विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी ने फांसी लगा ली, तो उसे देखकर पति ने भी फांसी के फंदे पर झूल गया. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मामूली विवाद के बाद खौफनाक कदम मामूली विवाद के बाद खौफनाक कदम

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

यूपी के बिजनौर में पति-पत्नी ने मामूली विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच घर के खराब कूलर को सही कराने की बात पर विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी ने फांसी लगा ली, तो उसे देखकर पति ने भी फांसी के फंदे पर झूल गया. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में अमित बाजपेई अपनी पत्नी सोनी के साथ रहता था. दोनों के 2 साल की एक बच्ची भी है. घर में लगा कूलर खराब हो गया था. पत्नी ने कूलर ठीक करवाने की बात कही, तो पति ने कहा कि बाद में करा देगा. इस पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. अमित घर से बाहर चला गया.

कुछ देर बाद जब अमित लौट के घर आया, तो उसने पत्नी सोनी को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर दंग रह गया. उसने पत्नी का शव नीचे उतारा और करीब 5 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. इसके बाद दोनों की मौत हो गई. सुसाइड नोट में अमित ने कूलर वाली घटना का जिक्र किया है.

एसपी उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक अमित शाहजहांपुर का मूल निवासी है. वह बिजनौर में एक शुगर मिल में काम करता था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बारे में दोनों के परिजनों को सूचना देकर पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement