एयरपोर्ट पर एक शख्स ने खुद को घोंपा चाकू

मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को हीथ्रो हवाईअड्डे के टर्मिनल पांच की दुकान के बाहर एक शख्स के खुद को चाकू मारकर घायल कर लेने की सूचना मिली. उसको तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. उसके जख्म बहुत गंभीर नहीं हैं.

Advertisement
युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है

मुकेश कुमार / IANS

  • लंदन,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर एक शख्स ने अपने सिर में चाकू घोंप लिया. अधिकारियों ने बताया कि इस शख्स ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5.45 बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल पांच की एक दुकान के बाहर खुद को चाकू घोंप लिया.

मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को हीथ्रो हवाईअड्डे के टर्मिनल पांच की दुकान के बाहर एक शख्स के खुद को चाकू मारकर घायल कर लेने की सूचना मिली. उसको तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. उसके जख्म बहुत गंभीर नहीं हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस यात्री ने प्रस्थान स्थल के पास एक दुकान के बाहर चाकू निकाला, लेकिन वह तेजधार नहीं था. युवक का इलाज कराया जा रहा है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement