मोबाइल से खुला सनसनीखेज हत्या का राज

यूपी के लखीमपुर खीरी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटी अफगान में गन्ने के खेत से मिले 11 दिन पुराने हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पास से गायब कैश और सोने के जेवरात अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
यूपी के लखीमपुर खीरी का मामला यूपी के लखीमपुर खीरी का मामला

मुकेश कुमार / IANS

  • लखीमपुर खीरी,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटी अफगान में गन्ने के खेत से मिले 11 दिन पुराने हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पास से गायब कैश और सोने के जेवरात अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने कहा कि मृतक थाना पुवायां शाहजहांपुर के ग्राम कन्नापुर निवासी किसान इद्दा था. उसकी हत्या के आरोप में महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. मृतक ने बैंक से 12 हजार रुपये निकाला था. इतने ही रुपये वह घर से लेकर चला था. उसके गले में दो तोले सोने की चैन और अंगूठियां थी, वे लापता हैं.

जानकारी के मुताबिक, इद्दा खां (52) पुत्र लियाकत खां ईद से पहले दो जुलाई को अपनी पत्नी के सूट का कपड़ा लेकर मोहम्मदी के बेहटी अफगान निवासी मुन्नू खां के यहां गया था. जाते वक्त उसने घर में रखे रुपये भी लिए थे, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. घर वालों ने थाना पुवायां में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने इद्दा का फोन सर्विलांस पर लगा दिया था. लोकेशन बेहटी अफगान में मिली. फोन पर कॉल किया गया तो किसी महिला ने बात की. पुलिस मुन्नू खां की पत्नी को उठा लाई और पूछताछ के बाद उसके पति को भी पकड़ लिया. उसने इद्दा की हत्या की बात कबूली. उसकी निशानदेही पर इद्दा का शव बरामद कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement