गाजियाबाद में एक युवक की आपसी विवाद में सरेआम हत्या का मामला सामने आया है. युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना गाजियाबाद के कुशलिया इलाके की है. मृतक युवक का नाम मनोज था. बरेली का रहने वाला 20 वर्षीय मनोज इलाके में स्थित एक डेरी में पिछले दो सालों से काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले मनोज का ताहिर और इश्तियाक नामक युवकों से झगड़ा हुआ था.
ताहिर और इश्तियाक भी उसी डेरी में काम करते थे. मनोज काफी मेहनती था और इसी वजह से वह डेरी मालिक के काफी करीब था. काम को लेकर डेरी मालिक अक्सर ताहिर और इश्तियाक को मनोज के सामने डांट दिया करता था. ताहिर और इश्तियाक इसी वजह से मनोज से रंजिश रखने लगे थे.
पुलिस के मुताबिक, गुरूवार रात ताहिर और इश्तियाक ने मनोज को खूब शराब पिलाई. जब मनोज पूरी तरह से नशे में धुत हो गया तो ताहिर और इश्तियाक ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मनोज की बेरहमी से हत्या कर दी. ज्यादा खून बह जाने की वजह से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की तफ्तीश के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तनसीम हैदर / राहुल सिंह