ब्रैडमैन से भी एक कदम आगे निकले सचिन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया सचिन के कदमों में हैं. जी हां, ऑस्ट्रेलिया में हुए एक सर्वे के मुताबिक सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे सर डॉन ब्रैडमैन से भी एक कदम आगे निकल गए हैं.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर

समीप राजगुरु

  • मेलबर्न,
  • 23 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया सचिन के कदमों में हैं. जी हां, ऑस्ट्रेलिया में हुए एक सर्वे के मुताबिक सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे सर डॉन ब्रैडमैन से भी एक कदम आगे निकल गए हैं. हिंदुस्तान के लिए इससे बढ़कर गौरव की बात क्या होगी कि खुद डॉन ब्रैडमेन के घर में ही डॉन से बड़ा हो गया है उनका सचिन.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास अपने इन दो सितारों के बीच अपना सफर तय करता है. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट को अपने पैरों पर खड़ा किया तो सचिन ने उसे दौड़ना सिखा दिया. दोनों अपनी- अपनी खासियत और रिकॉर्ड से उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां गाहे-बगाहे दोनो में तुलना होने लगती है.

नयी रिसर्च खुद डॉन ब्रैडमैन के देश ऑस्ट्रेलिया से ही आयी है, जिसमें पाया गया कि डॉन से बड़ा खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर डॉक्टर निकोलस रोडे ने ये स्टडी किया है. ये स्टडी अपने अपने वक्त के तमाम बड़े खिलाड़ियो को लेकर किया गया है.

रिसर्चर का फॉर्मूला इस तरह है कि खिलाड़ी के कुल करियर रन में से उसके साथ के औसत खिलाड़ी के उतने ही मैचों में करियर रन को घटाकर देखा जाए. मसलन सचिन तेंदुलकर ने 184 टेस्ट मैचों में खेलकर 15183 रन बनाए हैं तो ये देखा गया कि दूसरे खिलाड़ियों को अगर 184 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता तो अपने औसत के हिसाब से वो कितने रन बनाते. इसी फॉर्मूला के आधार पर निकोलस रोडे इस नतीजे पर पहुंचे कि सचिन तेंदुलकर सर डोनाल्ड ब्रैडमेन से भी आगे चले गये हैं और टॉप टेन टेस्ट क्रिकेटरों की सूची में नंबर 1 पर विराजमान हैं.
वैसे इससे पहले भी सचिन और ब्रैडमैन के बीच तुलना होती रही है और कई बार सचिन क्रिकेट के सबसे बड़े डॉन से आगे निकल जाते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement