पोर्न स्टार सनी लियोन 'बिग बॉस-5' से बाहर

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण से शनिवार को भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन बाहर हो गईं. कार्यक्रम का फाइनल अगले सप्ताह होने वाला है.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

आईएएनएस

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण से शनिवार को भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन बाहर हो गईं. कार्यक्रम का फाइनल अगले सप्ताह होने वाला है.

सनी को बाहर भेजने के लिए घर के अन्य सदस्यों अमर उपाध्याय, जूही परमार, महक चहल, सिद्धार्थ भारद्वाज और आकाशदीप सहगल के साथ नामित किया गया था लेकिन दर्शकों के संदेश को देखते हुए उन्हें घर से जाना पड़ा.

Advertisement

ज्ञात हो कि सनी इस कार्यक्रम के लिए नवंबर में घर में दाखिल हुई थीं और उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों का भरपूर मनरोजंन किया. घर में रहते वक्त सनी ने अन्य सदस्यों के लिए भोजन बनाया, नृत्य किया और अनेक अनसुलझे सवाल छोड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement