स्पर्म डोनेशन अच्छा काम है: रणबीर कपूर

फिल्म 'रॉकस्टार' में अपने काम से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि स्पर्म डोनेशन एक अच्छा कार्य है.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

आईएएनएस

  • मुम्बई,
  • 21 जून 2012,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

फिल्म 'रॉकस्टार' में अपने काम से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि स्पर्म डोनेशन एक अच्छा कार्य है.

जब रणबीर (30) से पूछा गया कि वह स्पर्म डोनेशन के बारे में क्या सोचते हैं, तो उन्होंने पत्रकारों को कहा, 'स्पर्म डोनेशन अच्छी चीज है. आखिरकार आप किसी की मदद ही तो कर रहे हैं.' जब से फिल्म 'विक्की डोनर' आई है, तभी से यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां तक कि सिंगापुर में हुए आईफा समारोह के दौरान अभिनेता शाहिद कपूर ने इस मुद्दे को लेकर रणबीर की टांग भी खींची थी.

Advertisement

रणबीर ने यह बातें अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के प्रदर्शन के मौके पर कही. जो लोग आईफा समारोह के दौरान शाहिद-रणबीर की प्रस्तुति का आनंद नहीं ले सके, वे इसे सात जुलाई को स्टार प्लस पर देख सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement