रतलाम में वन अधिकारी की संपत्ति 30 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश में काली कमाई करने वाले अफसरों की फेहरिस्त दिन प्रतिदिन लम्बी होती जा रही है. लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में रतलाम के जिला वन मंडलाधिकारी एस.के. पलाश के पास 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है.

Advertisement

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 01 मई 2012,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

मध्य प्रदेश में काली कमाई करने वाले अफसरों की फेहरिस्त दिन प्रतिदिन लम्बी होती जा रही है. लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में रतलाम के जिला वन मंडलाधिकारी एस.के. पलाश के पास 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है.

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रतलाम, नीमच और मंदसौर में एक साथ की गई छापेमारी में पलाश के इंदौर, भोपाल, रतलाम, मंदसौर सहित अन्य स्थानों पर सात मकान, छह भूखंड, तीन टाटा 407, तीन ट्रक, 20 लाख रुपये नकद के अलावा कई बैंक खातों में 25 लाख रुपये जमा होने का पता चला है. छापेमारी उज्जैन के लोकायुक्त ने की.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि पलाश की पत्नी के नाम पर एक गैस एजेंसी व अन्य रिश्तेदारों के नाम पर दो पेट्रोल पम्प हैं. कार्रवाई अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. अभी तक पलाश की जितनी संपत्ति का पता चला है उसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकायुक्त ने पिछले कुछ महीनों के दौरान चपरासी से लेकर इंजीनियर तक के यहां छापेमारी की है. इन सभी के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का पता चला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement