अटारी सीमा पर 18 साल का युवक गिरफ्तार

सरहद पार से आत्मधाती हमलावरों का एक जत्था हिंदुस्तान में दाखिल होने को तैयार है. ये हमलावर कम उम्र के नौजवान हैं. ये ख़ुलासा पंजाब के अटारी में पकड़े गए एक 18 साल के नौजवान ने किया है.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • अटारी,
  • 14 जनवरी 2010,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

सरहद पार से आत्मधाती हमलावरों का एक जत्था हिंदुस्तान में दाखिल होने को तैयार है. ये हमलावर कम उम्र के नौजवान हैं. ये ख़ुलासा पंजाब के अटारी में पकड़े गए एक 18 साल के नौजवान ने किया है.

बीएसएफ़ ने जिस नौजवान को पकड़ा है वो ख़ुद को पाकिस्तान के उसी गांव का बता रहा है, जहां का रहने वाला कसाब है. बीएसएफ़ के मुताबिक ये युवक इलाके की रेकी करने के इरादे से इधर आया था. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे आत्मघाती हमला करने की ट्रेनिंग दी गई है. उसी की तरह 7 और आत्मघाती हमलावर सरहद पार करने की ताक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement