निजी कंपनियां करेंगी नेशनल हाइवे का रखरखाव

सरकार ने नेशनल हाइवे के परिचालन एवं रखरखाव का काम निजी कंपनियों से कराने की एक नीति की घोषणा की. इससे यातायात के आसान आवागमन में सहूलियत मिलेगी.

Advertisement
सीपी जोशी सीपी जोशी

भाषा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

सरकार ने नेशनल हाइवे के परिचालन एवं रखरखाव का काम निजी कंपनियों से कराने की एक नीति की घोषणा की. इससे यातायात के आसान आवागमन में सहूलियत मिलेगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि परिचालन, रखरखाव व स्थानांतरण (ओएमटी) आधार पर राष्ट्रीय राजमार्गों के परिचालन व रखरखाव का काम कराने के प्रस्ताव को आधारभूत ढांचा से संबद्ध मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी प्रदान की है. समिति ने 963 किलोमीटर के पूर्व-पश्चिम गलियारे पर छह ओएमटी परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी है जिसके लिए समझौते पहले किए जा चुके हैं. इसे स्थायी वित्त समिति और संबद्ध मंत्रालय द्वारा पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.

Advertisement

सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि इस नीतिगत निर्णय से कम से कम रियायती अवधि में उन्नत राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित होगा और वह भी सरकार पर बगैर किसी देनदारी के.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement