पाक को भारत से सबक सीखना चाहिए: पीएमएल-एन

विपक्ष के नेता चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत से सबक सीखना चाहिए जहां सेना प्रमुख कैंटीनों के कामकाज को लेकर संसद की लोक लेखा समिति के समक्ष पेश हुए हैं.

Advertisement

भाषा

  • इस्लामाबाद,
  • 21 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

विपक्ष के नेता चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत से सबक सीखना चाहिए जहां सेना प्रमुख कैंटीनों के कामकाज को लेकर संसद की लोक लेखा समिति के समक्ष पेश हुए हैं.

पीएमएल एन पार्टी के वरिष्ठ नेता खान ने कहा, ‘हमें भारत के उदाहरण से सबक सीखना चाहिए जहां समन किए जाने पर सेना प्रमुख लोक लेखा समिति के समक्ष हाजिर होते हैं. हालांकि मामला राशन के संबंध में एक मामूली आरोप को लेकर था.’

Advertisement

खान ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद की लोक लेखा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात की. वह रक्षा मंत्रालय की लेखा रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे जो रक्षा हाउसिंग सोसायटी से संबंधित थी.

बैठक में रक्षा मंत्रालय की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) अतहर अली को अनियमितताओं के कुछ मामलों में जवाबदेही तय नहीं किए जाने तथा पीएसी द्वारा तय प्रदर्शन लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा. {mospagebreak}

खान ने कहा, ‘यदि आप यह कहते हैं कि मंत्रालय के तहत आने वाले संस्थान आपके नियंत्रण में नहीं हैं तो सरकार से कहिए कि आपका विकल्प खोजें.’ उन्होंने सवाल किया कि सशस्त्र बलों के 98 फीसदी कर्मचारी अनुशासित हैं तो ऐसे में उच्च स्तर पर पारदर्शिता का अभाव क्यों है. खान ने कहा कि जिन तानाशाहों ने पाकिस्तानी सेना को अपनी ‘निजी सेना या माफिया’ की तरह इस्तेमाल किया वही सशस्त्र बलों की बदनामी के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब भी देश में सैन्य शासक रहे हैं, हमेशा गड़बड़ियां हुई हैं. खान ने सशस्त्र बलों की गलतियों के लिए परवेज मुशर्रफ जैसे तानाशाहों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे मोड़ पर पहुंच गए हैं जहां पीएसी गलत कामों का हिसाब मांगेगी.’

लेखाकारों ने कहा है कि मुशहाफ वायुसेना अड्डे पर कृषि भूमि से पेड़ों और घास की कटाई से मिले धन को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया. पीएसी ने कराची में डिफेंस हाउसिंग अथारिटी पर बकाया दस करोड़ 90 लाख रुपये के कर की उगाही नहीं किए जाने पर भी आपत्ति जतायी. गौरतलब है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह इस माह के शुरूआत में संसद की पीएसी के समक्ष पेश हुए थे और मुद्दा सैनिकों को खराब गुणवत्ता का राशन मुहैया कराने से था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement