अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: वृद्धि दर्ज की गई, क्योंकि अमेरिकी सेवा क्षेत्र का आंकड़ा इसमें सहायक बना, लेकिन कमजोर यूरोपीय आंकड़े ने मांग सम्बंधी चिंताएं बढ़ा दीं.

Advertisement

आईएएनएस

  • न्यूयार्क,
  • 06 जून 2012,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: वृद्धि दर्ज की गई, क्योंकि अमेरिकी सेवा क्षेत्र का आंकड़ा इसमें सहायक बना, लेकिन कमजोर यूरोपीय आंकड़े ने मांग सम्बंधी चिंताएं बढ़ा दीं.

आपूर्ति प्रबंधन संस्थान ने कहा कि अमेरिका का गैर विनिर्माण सूचकांक मई में 53.7 प्रतिशत रहा, जो अप्रैल के 53.5 प्रतिशत से 0.2 प्रतिधत अधिक है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गैर विनिर्माण सूचकांक में यह लगातार 29वें महीने वृद्धि दर्ज की गई है, जिसने कच्चे तेल के बाजार को मदद पहुंचाई है.

Advertisement

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में जुलाई में लाइट, स्वीट कच्चे तेल की आपूर्ति 31 सेंट, या 0.37 प्रतिशत वृद्धि के साथ 84.29 डॉलर प्रति बैरल रही. लंदन में ब्रेंट कच्चे तेल की जुलाई में आपूर्ति एक सेंट की गिरावट के साथ 98.84 डॉलर प्रति बैरल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement