मायावती ने अम्बेडकर को बेच डाला: पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने बुधवार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर आरोप लगाया कि उन्होंने भीमराव अम्बेडकर के नाम पर गरीबों का वोट लेकर कर न सिर्फ अकूत सम्पत्ति हासिल की, बल्कि संविधान निर्माता को ही बेच डाला.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 15 फरवरी 2012,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने बुधवार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर आरोप लगाया कि उन्होंने भीमराव अम्बेडकर के नाम पर गरीबों का वोट लेकर कर न सिर्फ अकूत सम्पत्ति हासिल की, बल्कि संविधान निर्माता को ही बेच डाला.

पासवान ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अम्बेडकर के नाम पर गरीबों का वोट हासिल करके न सिर्फ बेशुमार दौलत बटोरी, बल्कि अम्बेडकर को ही बेच डाला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मायावती ने अम्बेडकर के नाम पर स्मारक और पार्क बनवाए और उनमें हजारों करोड़ रुपयों का दुरुपयोग कर कमीशन लिया.

पासवान ने भाजपा पर भी जमकर प्रहार करते हुए उस पर राम मंदिर के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement