दुनिया की पहली 3D मैगजीन में छाई मल्लिका

दुनिया की पहली 3D पत्रिका ‘वर्ल्ड्स मोस्ट ब्यूटीफुल’ (डब्लूएमबी-3डी) ने अपने दूसरे संस्करण में ‘मर्डर गर्ल’ के नाम से मशहूर बालीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की एक उत्तेजक तस्वीर प्रकाशित की है.

Advertisement
मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत

भाषा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

दुनिया की पहली 3D पत्रिका ‘वर्ल्ड्स मोस्ट ब्यूटीफुल’ (WMB-3D) ने अपने दूसरे संस्करण में ‘मर्डर गर्ल’ के नाम से मशहूर बालीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की एक उत्तेजक तस्वीर प्रकाशित की है.

अपनी कामिनी काया से दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिराने वाली मल्लिका शेरावत ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘विश्व की पहली 3D पत्रिका WMB-3D ने मेरी फोटो प्रकाशित की है.’

Advertisement

पत्रिका ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मल्लिका शेरावत की और तस्वीरें देखने के लिये अपना मोबाइल या पत्रिका का दूसरा अंक खरीदिए.’ पत्रिका ने मल्लिका की एक तस्वीर फेसबुक पर भी जारी की है. इस फोटो को जारी करने के बाद मल्लिका के चाहने वालों ने उम्मीद के मुताबिक जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी.

WMB-3D का दावा है कि यह दुनिया की पहली 3D पत्रिका है, जिसके सभी फोटोग्राफ और डिजाइन पूरी तरह से 3D हैं. इस तस्वीर को अब तक 300 से ज्यादा लोग ‘पसंद’ कर चुके हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’, ‘किस किस की किस्मत’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट’, ‘गुरु’, ‘हिस्स’ जैसी बालीवुड फिल्मों में काम किया है. मल्लिका ने विदेशी फिल्म ‘द मिथ’ में अभिनेता जैकी चेन के साथ भी काम किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement