भूपति और बोपन्‍ना पर 2 साल का प्रतिबंध

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना महेश भूपति और रोहन बोपन्ना

आजतक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 सितंबर 2012,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

संघ के सचिव भरत ओझा ने कहा कि समिति ने फ़ैसला किया है कि भूपति और बोपन्ना को जून 2014 तक भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि हम इसे बैन क़रार नहीं दे रहे हैं.

भूपति और बोपन्ना को डेविस कप के लिए हुए मैच में भी शामिल नहीं किया गया था लेकिन समिति की शनिवार को हुई बैठक के बाद ये फ़ैसला लिया गया कि उनके ख़िलाफ़ सख़्त क़िस्म की कार्रवाई की जाए.

Advertisement

दोनों, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने लंदन ओलंपिक में लिएंडर पेस के साथ न खेलने से मना कर दिया था और अपनी जोड़ी भेजने की मांग की थी. भारतीय टेनिस संघ ने ओलंपिक के लिए पेस और भूपति की जोड़ी को चुना था लेकिन भूपति ने पेस के साथ जोड़ी बनाने से इंकार कर दिया था.

हालांकि संघ का मानना था कि उनकी जोड़ी भारत की पदक विजेता जोड़ी बन सकती है. भूपति की दलील थी कि वह पेस के साथ जोड़ी इसलिए नहीं बनाना चाहते क्योंकि 2002 में अलग होने के बाद उनका पेस के साथ पहले संभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement