कैग, मीडिया और अदालत राजनीतिक लाचारी के लिए जिम्मेदारः कपिल सिब्बल

संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने ‘कैग की विद्वता, मीडिया और न्यायालय को’ राजनीतिक लाचारी के लिए जिम्मेदार ठहराया और जोर देकर कहा कि सरकार फैसले लेना जारी रखेगी.

Advertisement
कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने ‘कैग की विद्वता, मीडिया और न्यायालय को’ राजनीतिक लाचारी के लिए जिम्मेदार ठहराया और जोर देकर कहा कि सरकार फैसले लेना जारी रखेगी.

सिब्बल ने इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह संकट तीन कारणों के चलते पैदा हुआ है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)की विद्वता, मीडिया और न्यायालय. इन तीनों संस्थानों के बीच सहजीवी संबंध है जिसके परिणामस्वरूप एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जिसमें हम रोजाना आधार पर निपटना मुश्किल पाते हैं. इस सरकार को फैसले लेने दीजिए.’

Advertisement

वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की चेतावनी के बीच आर्थिक मामलों पर इंफोसिस के एनआर नारायणमूर्ति और विप्रो के अजीज प्रेमजी जैसे लोगों द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने के मद्देनजर सरकार पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक लाचारी की धारणा का सामना कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘संकट कहां है. मुझे लगता है कि यदि कोई संकट है तो ऐसा इसलिए कि संसद नहीं चल रही. क्या सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. आंशिक रूप से वह जिम्मेदार हो सकती है लेकिन उन लोगों की समान जिम्मेदारी बनती है जो दूसरी ओर बैठे हैं क्योंकि संसद चर्चा का मंच है.’ उन्होंने कहा कि यदि विधेयक पारित नहीं हो सकता है तब यह धारणा बनती है कि लाचारी है. लेकिन इसका स्रोत सरकार नहीं है.

सिब्बल ने कहा कि यह लाचारी 2010 में सरकार के चलते शुरू नहीं हुई बल्कि न्यायालय के फैसले के चलते हुई.122 लाइसेंस रद्द कर दिये गए. जिस वक्त यह हुआ उस वक्त हमने चीजों को सही करना शुरू कर दिया.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पेक्ट्रम क्षेत्र में तीव्र और दृढ़ फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement