अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्‍योत्सना का जबरदस्त जलवा

मौजूदा भारतीय फैशन जगत में सबकी चहेती ज्‍योत्सना चक्रवर्ती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबी छलांग लगाई है. वे 6 दिसंबर को पेरिस में शैनल  के भारत से प्रेरित मेत्जे द'आर्ट कलेक्शन के लिए रैंप पर जलवा बिखेरेंगी.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 06 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

मौजूदा भारतीय फैशन जगत में सबकी चहेती ज्‍योत्सना चक्रवर्ती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबी छलांग लगाई है. वे 6 दिसंबर को पेरिस में शैनल  के भारत से प्रेरित मेत्जे द'आर्ट कलेक्शन के लिए रैंप पर जलवा बिखेरेंगी. खास यह कि ऐसा करने वाली वे एकमात्र भारतीय मॉडल होंगी. टेलीकॉम इंजीनियरिंग की डिग्री उनके पास है और वे एमबीए करने का इरादा रखती हैं. मां-बाप की इकलौती संतान ज्‍योत्सना स्कूल में बास्केटबॉल-वॉलीबॉल खेलती थीं और उन्हें संगीत का भी शौक है. बंगलुरू की यह 25 वर्षीया बाला देश की जानी-मानी फैशन पत्रिकाओं के कवर पर नजर आ चुकी हैं. अब इसमें कैसा शुबहा कि देर-सबेर बॉलीवुड उन्हें ढूंढ़ ही लेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement