रॉकस्टार में रणबीर कपूर का निर्देशन करने के बाद इम्तियाज अली उनकी 53 वर्ष की मम्मी नीतू सिंह के साथ जुड़ गए हैं. वे इंडसइंड बैंक के टीवी विज्ञापन की शूटिंग में नीतू सिंह को निर्देशित कर रहे हैं.
नीतू सिंह की जिंदगी का यह पहला टीवी विज्ञापन है और इसमें वे जिम्मी शेरगिल की मां बनी हैं, जो उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट लाते हैं.
इम्तियाज अली कहते हैं, ''नीतू जी सबसे महान एक्ट्रेस में से हैं. रणबीर ने एक्टिंग के कई गुर उन्हीं से सीखे हैं.'' हो सकता है, हम क्या कहें.
आजतक ब्यूरो