देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान बैंक को 1,728.10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक ने 1,437.02 करोड़ रुपये लाभ कमाया था.
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 10,483.73 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,444.75 करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में बैंक का परिचालन लाभ 2,687.10 करोड़ रुपये रहा.
आईसीआईसीआई बैंक ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध गैर-निष्पादक आस्तियों (एनपीए) का अनुपात घटकर 0.70 प्रतिशत पर आ गया जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.16 प्रतिशत था.
आजतक ब्यूरो