डोमिनिक स्ट्रॉस कान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दिया. स्ट्रॉस कान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास को मैनहाटन के एक होटल में कथित तौर पर एक नौकरानी की यौन प्रताड़ना करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
बासठ वर्षीय स्ट्रास को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पेरिस के लिए रवाना होने वाले थे. उन्हें विमान के प्रथम दर्जे के केबिन से गिरफ्तार किया गया. फ्रांस के सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख स्ट्रास 2012 के लिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी उम्मीदवार हैं.
स्ट्रॉस कान पर आरोप है कि जब नौकरानी ने होटल के कमरे में प्रवेश किया, तब आईएमएफ प्रमुख शावर में थे. वे कथित तौर पर शावर से नग्न अवस्था में ही बाहर आ गए और नौकरानी को अपनी बाहों में जकड़ लिया और उसे ओरल सेक्स करने के लिए बाध्य किया. इसके बाद स्ट्रॉस को न्यूयार्क पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया. इस मामले को विशेष पीड़ित इकाई देख रही है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2008 में स्ट्रास विवादों में आए थे जब उन पर आईएमएफ के अफ्रीका कार्यालय में अपने अधिनस्थ कर्मचारियों में से एक के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप लगे थे. स्ट्रास 1997 से 1999 तक फ्रांस के वित्त मंत्री रह चुके हैं.
aajtak.in