सरकार ने आज बताया कि 2009 में दिल्ली के बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) कारिडोर में 71 दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 17 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2008 में 77 दुर्घटनाएं हुईं थी और उनमें 15 लोग मारे गए थे.
गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने अनिल कुमार साहनी के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीआरटी प्रणाली में यात्रियों को केवल जंक्शनों पर ही पैदल पथ या जेब्रा क्रांसिंग के जरिए सड़क पार करने की अनुमति है.
उन्होंने कहा कि सड़क पार करने में पैदल यात्रियों की मदद के लिए प्रशिक्षित मार्शल तैनात किए गए हैं.
भाषा