वलेंसिया ओपन 500: फेरर तीसरी बार बने चैंपियन

विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने पेशेवर टेनिस संघ वलेंसिया ओपन 500 टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब तीसरी बार जीत लिया है.

Advertisement
डेविड फेरर डेविड फेरर

aajtak.in

  • वलेंसिया/स्पेन,
  • 29 अक्टूबर 2012,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) वलेंसिया ओपन 500 टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब तीसरी बार जीत लिया है.

एटीपी के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त फेरर ने यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को 6-1, 3-6, 6-4 से पराजित किया. यह मुकाबला एक घंटे और 49 मिनट तक चला.

Advertisement

हार्ड कोर्ट के विशेषज्ञ के रूप में विख्यात फेरर ने जीत के बाद कहा, 'घर पर खेलना हमेशा मुश्किल होता है. मैं जानता था कि दोबारा यहां खिताब जीतना मुश्किल होगा. वह एक प्रतिभावान प्रतिद्वंद्वी थे. मैंने आक्रामक होकर खेला जो मेरे लिए फायदेमंद रहा.'

फेरर के अब 17 एकल खिताब हो गए हैं जबकि युगल में उन्होंने दो खिताब अपने नाम किए हैं.

उल्लेखनीय है कि फेरर ने वर्ष 2008 और 2010 में भी एक खिताब अपने नाम किया था. इस जीत से फेरर को 500 जबकि डोल्गोपोलोव को 300 एटीपी रेटिंग अंक मिले.

उधर, युगल स्पर्धा का खिताब ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस ने जीता. खिताबी मुकाबले में पेया और सोआरेस की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्पेन के डेविड मरेरो और फर्नाडो वर्दास्को की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement