किशोरावस्था में सेक्स के दीवाने थे डेनियल क्रेग

जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रेग का कहना है कि किशोरावस्था में वह सेक्स के दीवाने थे और उसके बारे में ही सोचते थे.

Advertisement
डेनियल क्रेग डेनियल क्रेग

भाषा

  • लॉस एंजिलिस,
  • 16 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रेग का कहना है कि किशोरावस्था में वह सेक्स के दीवाने थे और उसके बारे में ही सोचते थे.

एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि 44 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता ने कहा कि उनके पहले प्यार को लेकर उनके पास कोई रोमांटिक स्टोरी नहीं है.

अभिनेत्री रैशेल वीज के साथ विवाह करने वाले क्रेग ने कहा कि आपको लगता होगा कि पहले प्यार के बारे में मेरे पास बहुत अच्छी यादें होंगी लेकिन नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. उन दिनों मैं केवल सेक्स के बारे में ही सोचता था.

Advertisement

जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की नवीनतम कड़ी ‘स्‍काईफॉल’ में दुनिया के सर्वाधिक चर्चित जासूसी एजेंट 007 की भूमिका को लेकर मिल रही सराहना से क्रेग अभिभूत हैं. यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement