डीयू चुनाव: बीजेपी देगी एबीवीपी का साथ

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव का रंग साफ नज़र आने लगा है. वॉल आफ डेमोक्रेसी चुनाव का एलान करते इन पोस्टरों से अटी पड़ी है. आम तौर पर एबीवीपी के बस विचारों की साथी बताने वाली बीजेपी इस बार कह रही है कि वो इन चुनावों के लिए एबीवीपी को हर तरह से सहयोग करेगी.

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव

प्रमिला दीक्षित

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव का रंग साफ नज़र आने लगा है. वॉल आफ डेमोक्रेसी चुनाव का एलान करते इन पोस्टरों से अटी पड़ी है. आम तौर पर एबीवीपी के बस विचारों की साथी बताने वाली बीजेपी इस बार कह रही है कि वो इन चुनावों के लिए एबीवीपी को हर तरह से सहयोग करेगी.

हाल ही मे नार्थ ईस्ट के छात्रों के समर्थन में एबीवीपी ने मार्च भी निकाला जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल रहे. साफ है बीजेपी अब हर चुनावी बिसात पर जीत का मोहरा चलने की कोशिश में है इसलिए एमसीडी के बाद विधानसभा चुनावों से पहले अगर छात्र राजनीति मे एबीवीपी फतेह हासिल करती है तो बीजेपी मानकर चल रही है वर्चस्व उसका ही बढ़ेगा.

Advertisement

कांग्रेस इसे बीजेपी की दोगली नीति करार दे रही है जिसमे एक तरफ तो वो एबीवीपी से किनारा करती है और दूसरी तरफ सहयोग करने की बात करती है.

कांग्रेस ने भी दिल्ली के 13 ज़िलों में डूसू चुनावों के लिए अपने नेता लगाए हैं. जो पर्दे के पीछे के इंतज़ाम देखेंगे. साफ है दिल्ली का मैदान हो या कॉलेज कैंपस राजनीति खेल खालिस नेताओं का ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement