नेल पॉलिश में चमक, तो नौकरी पाने में आसानी...

आम तौर पर नौकरी देने वाला नियोजक व्यक्ति की योग्यता के साथ ही उसके व्यवहार को परखने की भी कोशिश करता है. ताजा शोध से इस बात की पुष्टि हुई है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली/लंदन,
  • 01 अक्टूबर 2012,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

आम तौर पर नौकरी देने वाला नियोजक व्यक्ति की योग्यता के साथ ही उसके व्यवहार को परखने की भी कोशिश करता है. ताजा शोध से इस बात की पुष्टि हुई है.

बिगड़ने न दें हाव-भाव
एक अध्ययन की मानें, तो नेल पेंट के जहां-तहां उखड़े रहने अथवा उम्मीदवार के बिगड़े हाव-भाव से उसके नौकरी पाने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार ब्रिटेन के एक फैशन रिटेलर करीब 2000 नियोक्‍ताओं के बीच सर्वेक्षण करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा.
सर्वेक्षण में शामिल एक-चौथाई बॉस ने कहा कि जिस उम्मीदवार की नेल पालिश उखड़ी रहती है, उसकी नौकरी पाने की संभावना कम हो जाती क्योंकि वह खुद को असहज और परेशान महसूस करती हैं.

Advertisement

करीने से लगाएं लिपस्टिक
इस अध्ययन के अनुसार अगर लिपस्टिक का कुछ अंश दांत में लगा होता है, तो इसे लापरवाही के तौर पर देखा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement