दांतों में कैविटी का इलाज कराएं, पर संभलकर...

दांतों में कैविटी के इलाज के लिए की जाने वाली फिलिंग आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. दांतों को बचाने के लिए चांदी की जो फिलिंग इस्तेमाल की जाती है, उसमें चांदी से ज्यादा मरकरी मौजूद होती है.

Advertisement
कैविटी का इलाज कैविटी का इलाज

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जून 2012,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

दांतों में कैविटी के इलाज के लिए की जाने वाली फिलिंग आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. दांतों को बचाने के लिए चांदी की जो फिलिंग इस्तेमाल की जाती है, उसमें चांदी से ज्यादा मरकरी मौजूद होती है.

एक एनजीओ की स्टडी के मुताबिक फिलिंग में मौजूद मरकरी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. डेन्टिस्ट भी मानते हैं कि दांतो के इलाज में इस्तेमाल होने वाला मरकरी मरीजों के नर्वस सिस्टम पर बुरा असर डालता है.

Advertisement

बाजार में मरकरी की फिलिंग की जगह अब नई तकनीक भी मौजूद है, जिसमें खास कम्पोजिशन से फिलिंग की जाती है. ये इलाज थोड़ा महंगा ज़रूर है, लेकिन सेहत के लिए काफी सुरक्षित होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement