'बिग बॉस' से बाहर हुए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी

कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' से बाहर हो गए हैं. अभी तक पिछले तीन सप्ताह के दौरान एक-एक सदस्य बेघर होते आए हैं.

Advertisement
असीम त्रिवेदी असीम त्रिवेदी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' से बाहर हो गए हैं. अभी तक पिछले तीन सप्ताह के दौरान एक-एक सदस्य बेघर होते आए हैं.
‘बिग बॉस 6’ में सबसे पहले बेघर हुए दिनेश यादव 

इस बार बेघर होने के लिए जिनका नामांकन हुआ था उनमें त्रिवेदी के अलावा गुलाबी गैंग की संपत लाल, मॉडल करिश्मा कोटक और हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी शामिल थीं. इस रिएलिटी शो की शुरुआत 15 प्रतिभागियों के साथ हुई थी जिसमें से चार अभी तक बेघर हो चुके हैं. त्रिवेदी से पहले इसमें भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव, मार्शल आर्टिस्ट काशिफ कुरैशी एवं अभिनेत्री सायंतनी घोष शामिल हैं.
'बिग बॉस-6' के घर में एंट्री करेंगी मॉडल मिंक

Advertisement

उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले के नेतृत्व में पांच हजार कार्यकर्ताओं ने 25 अक्टूबर को बिग बॉस के लोनावाला स्थित घर पर पहुंच गए थे और असीम त्रिवेदी को बेघर करने की मांग की थी. त्रिवेदी ने संविधान और अन्य प्रतीकों के निंदात्मक कार्टून बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement