‘प्रोटोकाल’ पर रामदेव के दावे से केजरीवाल का इनकार

टीम अन्ना और रामदेव के बीच मतभेद जारी हैं और आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने योग गुरु के इस दावे का खंडन किया कि अनशन स्थल पर भाषण के दौरान राजनीतिज्ञों का नाम नहीं लेने या किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का प्रोटोकाल तय किया गया था.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 04 जून 2012,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

टीम अन्ना और रामदेव के बीच मतभेद जारी हैं और आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने योग गुरु के इस दावे का खंडन किया कि अनशन स्थल पर भाषण के दौरान राजनीतिज्ञों का नाम नहीं लेने या किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का प्रोटोकाल तय किया गया था.

केजरीवाल रविवार को अचानक मंच से उठकर चले गए थे और रामदेव ने दावा किया था कि बैठक के लिए प्रोटोकाल तय किया गया था और यह फैसला हुआ था कि किसी का नाम नहीं लिया जाएगा क्योंकि इससे काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार के मुद्दों से ध्यान हटेगा.

Advertisement

हालांकि, केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसा कोई प्रोटोकाल नहीं था कि हम किसी का नाम नहीं ले सकते. जब मैंने भाषण के दौरान नाम लिए, तो मुझे एक चिट मिली जिसमें लिखा था कि मैं किसी का नाम नहीं ले सकता. मुझे नहीं बताया गया था कि नाम नहीं लिए जा सकते.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे और उन्होंने अन्ना हजारे तथा रामदेव से आयोजन स्थल से जाने की अनुमति मांगी क्योंकि उन्हें दवा लेनी थी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं दवा लेने के बाद वहां बैठ सकता हूं, उन्होंने कहा कि नहीं.’

केजरीवाल ने कहा, ‘रामदेव संत हैं. वह दार्शनिक ढंग से सोचते हैं कि हमें नाम नहीं लेने चाहिए और हमें केवल मुद्दों के बारे में बात करनी चाहिए. वह भी सही हैं और मैं भी सही हूं.’

Advertisement

उनका दावा ऐसे समय आया जब केजरीवाल के अचानक उठकर चले जाने से नवगठित रामदेव-अन्ना हजारे गठबंधन में दरारें दिखाई दीं.

रविवार रात रामदेव ने बयान जारी कर कहा था, ‘हम गरिमा के साथ आंदोलन चलाना चाहते हैं. हम नाम नहीं लेना चाहते और मुद्दों से ध्यान नहीं हटाना चाहते.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement