आदर्श केस: क्राइम ब्रांच तलाशेगी गायब हुए दस्‍तावेज

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में गायब दस्तावेजों से जुड़ा मामला मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया.

Advertisement

भाषा

  • मुंबई,
  • 28 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में गायब दस्तावेजों से जुड़ा मामला मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया.

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है. विशेष शाखा मामले पर काम कर रही है और स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी का विवरण मांगा गया है. शहर पुलिस की अपराध शाखा आम तौर पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े या अन्य संवेदनशील मामलों की जांच करती है.

Advertisement

आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से जुड़े दस्तावेज गायब होने के बाद पुलिस ने चोरी का एक मामला दर्ज किया था. ये दस्तावेज शहरी विकास विभाग से गायब हुए थे. इस बारे में विभाग के सचिव गुरूदास बाजपे ने शुक्रवार की रात एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.

दस्तावेजों के गायब होने के बारे में सीबीआई को भी जानकारी दे दी गई है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement