‘धूम तीन’ में खलनायक बनेंगे आमिर खान

बालीवुड स्टार जॉन अब्राहम और रितिक रोशन के बाद अब ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान यशराज बैनर की सुपरहिट एक्शन फिल्म सीरिज ‘धूम’ की तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

भाषा

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2011,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बालीवुड स्टार जॉन अब्राहम और रितिक रोशन के बाद अब ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान यशराज बैनर की सुपरहिट एक्शन फिल्म सीरिज ‘धूम’ की तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे.

‘धूम तीन’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा एक फिर से जय दीक्षित और अली के अपने किरदार बने रहेंगे.

यशराज बैनर के साथ ‘फना’ के बाद आमिर की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जिसमें वो एक आतंकवादी की भूमिका निभा चुके हैं. आमिर खान ने अपने एक बयान में कहा, ‘यशराज के एक बार फिर काम करना वास्तव में खुशी की बात है. धूम एक शानदार फ्रेंचाइजी है जो खूब मनोरंजक और मस्ती से भरी है. जितनी भी बार मैं धूम की शीषर्क धुन सुनता हूं, उछल पड़ता हूं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘विक्टर की विषय वस्तु ने मेरा दिल जीत लिया और मैं उनके, जय, अली और यश जी तथा आदी के साथ एक बार काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’ फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा ने कहा, ‘मैं इस बात से बेहद उत्साहित हूं कि आमिर की तरह का शानदार अभिनेता धूम फ्रेंचाइजी में काम करेगा.’

आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता और कृष्णा आचार्य लेखक तथा निर्देशक हैं. इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जायेगी तथा वर्ष 2012 में क्रिसमस पर प्रदर्शित की जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement