तमिलनाडु राजभवन में सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत 84 लोग कोरोना पॉजिटिव

राजभवन की तरफ से बयानन जारी करते हुए कहा गया है कि इनमें से कोई भी स्टाफ गवर्नर या किसी वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया है. फिलहाल पूरे राजभवन और सभी ऑफिस को कीटाणुरहित किया जा रहा है.

Advertisement
tnrajbhavan.gov.in से ली गई फोटो tnrajbhavan.gov.in से ली गई फोटो

aajtak.in / अक्षया नाथ

  • ,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

  • तमिलनाडु राजभवन में कोरोना पॉजिटिव केस
  • सुरक्षाकर्मी समेत 84 लोग संक्रमित

तमिलनाडु राजभवन में गुरुवार को कोरोना के 84 मामले सामने आए हैं. इसमें राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत अन्य 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राजभवन की तरफ से बयानन जारी करते हुए कहा गया है कि इनमें से कोई भी स्टाफ गवर्नर या किसी वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया है.

Advertisement

फिलहाल पूरे राजभवन और सभी ऑफिस को साफ किया जा रहा है. बल्कि यूं कहें कीटाणुरहित किया जा रहा है. सभी संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्वारंटीन में भेजा गया है.

बता दें, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 86 हजार 492 हो गई है. इनमें से 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 51 हजार से अधिक मरीजों का इलाज जारी है.

देश में कोरोना के हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं और 1129 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में आने वाले केस और मौत का यह रिकॉर्ड मामला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है. कोरोना से अब तक 29 हजार 861 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

16 जुलाई से ही हर रोज 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. 16 जुलाई को 32 हजार 695, 17 जुलाई को 34 हजार 956, 18 जुलाई को 34 हजार 884, 19 जुलाई को 38 हजार 902, 20 जुलाई को 40 हजार 425, 21 जुलाई को 37 हजार 148 और 22 जुलाई को 37 हजार 724 मामले सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement