नाइजीरिया में बोको हराम के हमलों में 80 लोगों की मौत

नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के क्षेत्रीय समन्वयक मुहम्मद कनार ने कहा कि पड़ोसी बोरनो की राजधानी माइडूगुरी में विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गये और 90 से ज्यादा घायल हो गये. एक मस्जिद के बाहर हुए हमले में 20 और लोग मारे गए.

Advertisement
नाइजीरिया में बोको हराम के हमलों में 80 लोगों की मौत नाइजीरिया में बोको हराम के हमलों में 80 लोगों की मौत

सूरज पांडेय

  • माइडुगुरी (नाइजीरिया),
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

बोको हराम के इस्लामी कट्टरपंथियों ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में माइडुगुरी शहर में रॉकेट चालित ग्रेनेड फेंके और कई आत्मघाती हमले किए जिनमें कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक हमलों में 80 लोग मारे गये जिनमें 30 लोगों की मौत माइडुगुरी के दक्षिण पूर्व में स्थित मडागली में दोहरे आत्मघाती बम हमले में हुई.

बोको हराम ने किए कई हमले
पूर्वोत्तर में अडामावा राज्य में कमांडिंग अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल विक्टर इजुग्वू ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे एक व्यस्त बस स्टेशन के पास एक बाजार में दो महिलाओं ने खुद को बम से उड़ा लिया. अधिकारी ने हमले की पुष्टि की लेकिन कहा कि अभी मारे गये लोगों की संख्या की जानकारी नहीं मिली है. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के क्षेत्रीय समन्वयक मुहम्मद कनार ने कहा कि पड़ोसी बोरनो की राजधानी माइडूगुरी में विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गये और 90 से ज्यादा घायल हो गये. एक मस्जिद के बाहर हुए हमले में 20 और लोग मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement