हिमाचल प्रदेश: श्रद्धालुओं को ले जा रही बस खाई में गिरी, 8 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धालीयारा गांव में श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हो गए.

Advertisement
अमृतसर से ज्वालामुखी जा रहे थे श्रद्धालु अमृतसर से ज्वालामुखी जा रहे थे श्रद्धालु

लव रघुवंशी

  • कांगड़ा,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धालियारा गांव में श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हो गए.

अमृतसर से ज्वालामुखी जा रही श्रद्धालुओं से भरी निजी बस धालियारा में गहरी खाई में गिर गई. 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए, जबकि 4 अस्पताल ले जाते समय खत्म हुए. घायलों को टांडा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

डीएसपी देहरा रेणु शर्मा ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने पर केस दर्ज कर लिया है. दुर्घटना के अन्य कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

मंडी के पास खाई में गिरी हिमाचल रोडवेज की बस
इससे पहले शनिवार रात को धर्मशाला से रिकांगपिओ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस जोगिंद्र नगर से 5 किमी की दूरी पर मंडी के पास घल्लू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर ये हादसा हुआ. हादसे में 10 की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement