अमृतसर पहुंचते ही स्वर्ण मंदिर में पीएम मोदी ने मत्था टेका, हार्ट ऑफ एशिया में लेंगे हिस्सा

अमृतसर पहुंचते ही पीएम मोदी स्वर्ण मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने मत्था टेका. पीएम मोदी ने यहां लंगर में भोजन भी परोसे. इस मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनके साथ थे.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

अमृतसर में शनिवार से छठा मंत्री स्तरीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू हो गया है.यह सम्मेलन अफगानिस्तान पर इस्तांबुल प्रक्रिया का हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अमृतसर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. फिर दोनों नेता सम्मेलन में संबोधित करेंगे.

सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे. हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.

Advertisement

अमृतसर पहुंचते ही पीएम मोदी स्वर्ण मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने मत्था टेका. पीएम मोदी ने यहां लंगर में भोजन भी परोसे. इस मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनके साथ थे.

 

 

प्रधानमंत्री मोदी की यहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. सरताज अजीज रविवार को इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं. अजीज की अमृतसर यात्रा से पहले भारत ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सीमापार आतंकवाद की निरंतरता को नई सामान्य स्थिति के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगा. भारत ने स्पष्ट किया कि निरंतर आतंकवाद के माहौल में वार्ता नहीं हो सकती. भारत ने उरी में सैन्य ठिकाने पर हमले के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने करने का आह्वान किया था और हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में उसी दिशा में अपना प्रयास जारी रख सकता है. अक्तूबर में गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद की जननी करार दिया था.

Advertisement

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अनुपस्थिति में वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. सुषमा बीमार चल रही हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पंजाब में भारत-पाक सीमा पर कड़ी चौकसी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement