बांग्लादेश में नाव पलटने से 69 लोगों की मौत

बांग्लादेश की पद्मा नदी में नाव पलटने से हुए हादसे में 69 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त इस नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे.एक मालवाहक जहाज से टक्कर होने के कारण ये हादसा हुआ.

Advertisement
ढाका ढाका

aajtak.in

  • ढाका, बांग्लादेश,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

बांग्लादेश की पद्मा नदी में नाव पलटने से हुए हादसे में 69 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त इस नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे. एक मालवाहक जहाज से टक्कर होने के कारण ये हादसा हुआ.

'bdnews24.com' के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह तक 69 शवों में से 49 की पहचान हो चुकी थी और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उस नाव की इतने अधिक लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी. नाव रविवार दोपहर को पतुरिया इलाके से दौलतदिया गांव जा रही थी. दौलतदिया राजधानी ढाका से 40 किलोमीटर दूर स्थित है. यात्रा शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही नाव की एक मालवाहक जहाज से टक्कर हो गई.

बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन निगम की एक नौका ने रविवार को ही डूबी हुई नौका का पता लगा लिया था, और हादसे के 16 घंटे के बाद सोमवार तड़के उसे बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि नौका को सीधा करने के बाद बचाव कार्य समाप्त कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement