यूपी के फैजाबाद में 45 साल के एक शख्स ने 6 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बच्ची एक शादी में गई थी. वहां आरोपी ने बच्ची के भाई को पानी लेने के बहाने भेज बाहर भेज दिया. उसके बाद मासूम का रेप कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के रोहानी थाना इलाके में रहने वाली 6 साल की एक लड़की अपने भाई के साथ एक शादी समारोह में गई थी. वहां गाव का ही एक शख्स 45 वर्षीय कृष्ण कुमार मिल गया. उसने उनको मिठाई खिलाई. उसके बाद भाई को पानी लेने के लिए भेज दिया. वह जब लौटा तो बहन गायब मिली.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि भाई के जाने के बाद आरोपी कृष्ण कुमार बच्ची को पास के ही एक खंडहर में ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. पीड़िता का भाई जब वापस लौटा तो उसने पहले उसको ढूंढा. वह जब नहीं मिली तो परिजनों को इसकी जानकारी दी. उनके खोजने पर बच्ची पास के खंडहर में खून से लथपथ बेहोश मिली.
सीओ सदर जयप्रकाश यादव ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी कृष्ण सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसने शादी समारोह में मिठाई खिलाने के बहाने बच्ची के साथ रेप किया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता अस्पताल में भर्ती है.
मुकेश कुमार