जल्द आएगा 5G का जमाना, मोदी सरकार स्पेक्ट्रम नीलामी से जुटाएगी 6 लाख करोड़

अब टेलीकॉम सेक्टर पांचवीं पीढ़ी की सेवाओं यानी 5 जी में उतरने की तैयारी कर रहा है. सरकार की इस सबसे महत्वाकांक्षी डिजिटल पहल के तहत स्पेक्ट्रम की नीलामी से 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है.

Advertisement
5जी सेवाओं से इंटरनेट हो जाएगा कई गुना तेज 5जी सेवाओं से इंटरनेट हो जाएगा कई गुना तेज

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

मोदी सरकार ने देश के टेलीकॉम सेक्टर में एक नई क्रांति के लिए कमर कस लिया है. 4जी के बाद अब टेलीकॉम सेक्टर पांचवीं पीढ़ी की सेवाओं यानी 5 जी में जल्द ही उतरने की तैयारी कर रहा है. सरकार की इस सबसे महत्वाकांक्षी डिजिटल पहल के तहत स्पेक्ट्रम की नीलामी से 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद देश में किफायती 5G सेवाएं शुरू हो जाएगी, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में फाइबर टु द होम (FTTH) इंटरनेट सेवा शामिल है. दूरसंचार मामलों में निर्णय करने सर्वोच्च निर्णायक संस्था डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन (DCC) द्वारा इस योजना को मंजूर कर लिया गया है. इसके तहत करीब 8,600 मेगा हर्ट्ज मोबाइल एयरवेव्स की नीलामी होगी. यह नीलामी इस साल के अंत तक हो सकती है.

Advertisement

क्या है 5G  

5G का मतलब पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी है. इससे खासकर इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ जाएगी और बहुत तेज ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसकी वजह से हेल्थ, एजुकेशन जैसे सेक्टर में इंटरनेट आधारित सेवाएं देने में आसानी होगी. इससे स्मार्ट ड्राइविंग, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट होम, रिमोट सर्जरी जैसी सेवाएं सुलभ हो जाएंगी. ऐसा अनुमान है कि 5 जी में इंटरनेट की स्पीड 4जी से करीब 100 गुना तक हो होगी.

अखबार से टेलीकॉम विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यदि रिजर्व प्राइस पर ही स्पेक्ट्रम की बिक्री हो तो सरकार को कम से कम 5.8 लाख करोड़ रुपये हासिल हो जाएंगे. हालांकि सरकार नीलामी से ज्यादा से ज्यादा रकम हासिल करना चाहती है. इसके अलावा इस बात पर भी जोर होगा कि टेलीकॉम सेवाएं समावेशी हों यानी शहर, गांव, अमीर-गरीब सब तक इन सेवाओं का लाभ मिले.

Advertisement

5जी को समावेशी और सोशल बनाने की भी योजना है. इसका मतलब यह है कि 5जी का इस्तेमाल स्मार्ट कारों, स्मार्ट सिटी में तो हो ही, ग्रामीण स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सेवाओं में भी इसका इस्तेमाल हो सके.

गौरतलब है कि इसके पहले मोदी सरकार प्रथम के दौरान स्पेक्ट्रम नीलामी सफल नहीं रही थी और केवल 40 फीसदी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो पाई थी. इसलिए इस बार डीसीसी ने टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई से इस बारे में सुझाव मांगे थे कि नए दौर की नीलामी किस तरह से की जाए.

डीसीसी सदस्यों को लगता है कि स्पेक्ट्रम काफी कीमती चीज है और यदि इसकी बिक्री नहीं हो पाती तो इसका कोई फायदा नहीं हो पाएगा. सरकार जल्द ही 5G के ट्रायल शुरू करने की भी योजना बना रही है और इसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, एरिक्शन, नोकिया और सैमसंग जैसी कंपनियों को शामिल किया जा सकता है. कई स्टार्ट-अप और शैक्षणिक संस्थाओं में यह ट्रायल शुरू किया जा सकता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में आएगी संचार क्रांति

इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि 5जी सेवाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) का रास्ता अपनाया जा सकता है. इसके तहत 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे जिनके द्वारा 1 लाख ग्राम पंचायतों को कम से कम दो वाइफाइ हॉटस्पॉट दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement