Tips: बेड पर 'उनको' कराएं 'सुपरमैन' सा अहसास

क्या आप हमेशा अपने साथी को खुश देखना चाहते हैं? क्या आप उन्हें बेड पर 'सुपरमैन' का अहसास दिलाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो इसके लिए आपको 'सुपरवुमेन' बनने की जरूरत नहीं, बस कुछ बातों का ख्याल रखना है. कुछ ऐसी बातें जो आपके बेडरुम का अंदाज बदल देंगे और बना देंगे उस खास पल को सुपरहॉट...

Advertisement
sex secret sex secret

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

क्या आप हमेशा अपने साथी को खुश देखना चाहते हैं? क्या आप उन्हें बेड पर 'सुपरमैन' का अहसास दिलाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो इसके लिए आपको 'सुपरवुमेन' बनने की जरूरत नहीं, बस कुछ बातों का ख्याल रखना है. कुछ ऐसी बातें जो आपके बेडरूम का अंदाज बदल देंगे और बना देंगे उस खास पल को सुपरहॉट...

तो आइए जानते हैं वो पांच बातें:

Advertisement

1. आपकी असंतुष्टी से डरते हैं मर्द...
बेड पर आपको संतुष्ट करने को लेकर मर्दों के दिमाग में डर बना रहता है. कहीं संतुष्ट नहीं कर पाया तो... कुछ कमी रह गई तो... क्या अब मेरा परफॉर्मेंस उस 'लायक' नहीं रहा... कहीं वो मुझे छोड़ दूसरे की ओर तो आकर्षित नहीं हो जाएगी?

सलाह:
अगर आपके साथी हमेशा परफॉर्मेंस में पिछड़ जा रहे हैं तो उन्हें समझाएं कि यही सब कुछ नहीं है. आप दोनों का उस पल में 'साथ होना' ही आपके लिए मायने रखता है. कभी भी उनकी इस समस्या का मजाक नहीं उड़ाएं.

2. परफॉर्मेंस के लिए मर्दों को चाहिए प्रोत्साहन
यह सच है कि बेड पर मर्द हमेशा कंट्रोलिंग पोजिशन चाहते हैं. लेकिन यह भी सच है कि वो अपनी पार्टनर से सुपरमैन की फीलिंग वाले कॉमेंट्स की भी चाह रखते हैं. यह उनमें जोश भरता है.

Advertisement

क्या करें आप:
जरूरी नहीं कि बेड पर आप उनकी झूठमूठ की बड़ाई करें. लेकिन हां इतना तो कर ही सकती हैं आप उस पूरे समय खुद को डूबोये रखें और उन्हें अहसास कराएं कि आप 'इंजॉय' कर रही हैं.

3. मर्द नहीं कर पाते ज्यादा इंतजार
अगर कमिटेड रिलेशनशिप हो गई है तो अपने साथी को ज्यादा दिन तक बेड से दूर नहीं रखें . इससे उनमें खुद को लेकर शक होने लगता है. अब वो जमाना भी नहीं रहा कि आप खुद से शुरुआत न कर सकें... इसलिए खुल कर 'खेलें'

4. मर्दों को भी होती है अपनी फिगर की चिंता
नाटा, मोटा, तोंद निकला हुआ, टकला... इन सब को लेकर मर्द भी काफी चिंतित रहते हैं. ऐसे में आप उन 'खास पलों' में उनके कान में कह सकते हैं कि वो ही आपके राजकुमार हैं और आकर्षक इतने कि तन-बदन में आग लगा दें ...

5. वफादारी के होते हैं भूखे
मर्दों को अपनी साथी से हर-हमेशा वफादारी की उम्मीद होती है. जहां कहीं भी उन्हें आपके सपोर्ट की जरूरत है, वहां आप उनकी पक्की साथी बन कर खड़ी रहें. आपका यह साथ उन्हें बेडरूम में खुल कर प्ले करने में मददगार होगा ...

तो देर किस बात की... आज से ही आजमाएं ये सलाह और... बनाएं अपने बेडरूम को सुपरहॉट और उनको कराएं सुपरमैन सा अहसास...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement