नेपाल भूकंप की इन 5 अफवाहों से दुनिया रही परेशान

नेपाल में आए भूकंप के बाद अफवाहों का बाजार भी बहुत गर्म हो गया. ऐसे में बिना-सिर पैर की कई अफवाहों ने सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड बनाते हुए लोगों को डराने का काम बखूबी किया. अगर आप इन अफवाहों से अछूते रह गए है तो आप भी जान लें ये हैं टॉप 5 अफवाहें जिन्‍होंने लोगों को परेशान कर दिया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

नेपाल में आए भूकंप के बाद अफवाहों का बाजार भी बहुत गर्म हो गया. ऐसे में बिना-सिर पैर की कई अफवाहों ने सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड बनाते हुए लोगों को डराने का काम बखूबी किया. अगर आप इन अफवाहों से अछूते रह गए हैं तो आप भी जान लें ये हैं टॉप 5 अफवाहें जिन्‍होंने लोगों को परेशान कर दिया.

Advertisement

चांद उल्‍टा
पटना में भूकंप के बाद मैसेज के जरिए लोगों को इस बात की खबर मिली की रात में चांद उल्‍टा निकलेगा. लोगों को क्‍या है डरे और सहमे लोगों ने रात में चांद निकलने का इंतजार भी किया. लेकिन चांद का भूकंप पर कोई असर नहीं दिखा, लिहाजा यह खबर चांद निकलने के साथ अफवाह साबित हुई.

कांप उठे कई शहर
संडे के दिन सोशल मीडिया पर चेन्‍नई, मुंबई में जमीन में जबरदस्‍त कंपन होने की बात हवा की तरह फैल गई. इस खबर का खंडन खुद सोशल मीडिया पर चेन्‍नई, मुंबई में बसे लोगों ने किया और यह संदेश भी दिया कि ऐसी कोई अफवाह नहीं फैलाई जाए.

नासा का संदेश
भूकंप के आने की पूर्व आशंका बताने वाला कोई भी यंत्र-तंत्र दु‍निया में कहीं मौजूद नहीं है. इसके बावजूद लोगों के पास मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हुए कि नासा ने एर्ल्‍ट जारी किया है. जिसके मुताबिक 8 बजे रात में भूकंप के कई झटके आएंगे. इतना ही नहीं इस मैसेज में भूकंप के पैमाने को भी बताया गया जो 8 रिएक्‍टर स्‍केल पर आना था. लोगों ने इसे नासा के संदेश के चलते सच माना और घरों के बाहर लंबा वक्‍त गुजारा.

Advertisement

पटना में भूकंप के झटके
रात 11 बजे पटना में भूकंप आने की आशंका जताते हुए कई संदेशों ने सोशल मीडिया पर कुलाचे मारे. इन्‍हें पूरी तवज्‍जो भी मिली और नतीजा ये हुआ कि लोगों ने घरों को छोड़ गांधी मैदान में भू‍कंप की अफवाह के चलते रात गुजारी.

भूकंप की भविष्‍यवाणी
भूकंप आया और तबाही मचाकर चला गया लेकिन इसके बाद आई अफवाहों की बाढ़. जिसने लखनऊ, पटना, कोलकाता, मुंबई जैसे कई शहरों को अपनी चपेट में लिया. भूकंप की तरह इन अफवाहों का भी बेस था सोशल मीडिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement