Bigg Boss 12 Grand Finale: बिग बॉस 12 में ''ससुराल सिमर का'' फेम एक्ट्रेस Dipika Kakar ने खूब सुर्खियां बटोरीं. टॉप-5 तक पहुंचना उनका लिए आसान नहीं था. शुरुआत से ही दीपिका को बाकी कंटेस्टेंट्स के आरोपों का सामना करना पड़ा था. किसी ने उनके वजूद पर सवालिया निशान लगाया तो किसी ने उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस करार दिया. लेकिन टीवी की इस बहू ने बड़ी ही शालीनता और विनम्रता के साथ मुश्किल हालातों को संभाला और विनर का खिताब जीत लिया.
बिग बॉस 12 विनर बनने की सभी खूबियां दीपिका में थीं. एक्ट्रेस की जर्नी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. तभी तो उन्हें ढेरों वोट देकर टॉप-5 में पहुंचाया और विनर बनाया. जानते हैं वो 5 वजहें जिनके कारण दीपिका कक्कड़ शो की विजेता बनीं.
Bigg Boss: दीपिका कक्कड़ बनीं विनर, भाई श्रीसंत रह गए पीछे
#1. Decent-Dignified कंटेस्टेंट
दीपिका ने 15 हफ्तों में कभी अपना आपा नहीं खोया. उन्होंने कभी अभद्र भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. एक्ट्रेस ने हर जगह शालीनता और dignified तरीके से खुद को रिप्रेजेंट किया है. खुद सलमान खान ने भी दीपिका को बिग बॉस 12 को मोस्ट dignified लेडी का टैग दिया है.
BB12 Finale Live: क्या श्रीसंत बने विनर? सोशल मीडिया पर VIRAL ये फोटो
#2. स्ट्रॉन्ग पॉइन्ट मेकर
दीपिका ने शो में अपनी बातों को मजबूती से रखा है. दीपिका और दीपक ठाकुर अपनी बातों को दूसरों के सामने बेहतरीन तरीके से रखते थे. दीपिका एक अच्छी स्पीकर हैं. उनके विचार शो में स्पष्ट दिखे हैं. यही खूबी उन्हें बाकी घरवालों से अलग बनाती है.
#3. दीपिका-श्रीसंत बॉन्ड
दीपिका ने कभी नहीं सोचा था कि वे बिग बॉस हाउस में कोई रिश्ता बनाएंगी. शो में दीपिका का श्रीसंत के साथ एक अनोखा रिश्ता बना. दोनों भाई-बहन के रिश्ते में बंधे. हालांकि कईयों ने उनके रिलेशन पर सवाल उठाए. भाई-बहन के रिश्ते को झूठा भी बताया. लेकिन फैंस को उनके रिश्ते में अपनापन दिखा और इसलिए उन्होंने दीपिका-श्रीसंत के रिलेशन को दिल से स्वीकारा.
Bigg Boss 12 Finale: श्रीसंत-सुरभि राणा ने मचाया हंगामा, 20 Viral Controversy
#4. फैन फॉलोइंग
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम कई सालों तक टीवी की पॉपुलर बहू बनकर रहीं. उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया. ससुराल सिमर का से उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. दीपिका ने मूवी पलटन से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
#5. Clean टास्क मेकर
दीपिका पर अक्सर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने टास्क नहीं किए. लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा एक ही बात कही कि वो धक्का मुक्की और एग्रेशन को सहन नहीं करेंगी. ऐसे टास्क के बीच में खुद को नहीं डालेंगी. दीपिका ने बिग बॉस गेम का साफ-सुथरे तरीके से खेला है. कभी उनके मुंह से विवादित बातें नहीं निकलीं. घरवालों ने उन्हें फेक कहा, लेकिन उनके फैंस को वे बेहद रियल लगीं.
aajtak.in