गर्मियां आ गई हैं और बहुत जरूरी है कि आपकी अलमारी में इस मौसम के लिए सही कपड़े हों. इन गर्मियों में जंपसूट और लेस लगी ड्रेस बहुत अच्छी दिखेंगी.
इन कपड़ों को दे सकते हैं आप अपनी अलमारी में जगह:
1. खाकी: इस गर्मियों में खाकी ट्रेंड में है. तो ड्रेस से लेकर, शॉटर्स, पैंट्स में मिल्ट्री स्टाइल खूब चलेगा.
2. जंपसूट: इसे आप पूरी गर्मियों में पहन सकते हैं. बस, फ्लैट चप्पल और एसेसोरीज बदलते रहें. ये कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी है.
3. लेस: इस सीजन लेस बहुत चल रहा है. हल्के रंगों की ड्रेस हो या टॉप लेस लगे कपड़े ट्रेंडी लगेंगे.
4. किमोनो: प्लेन और प्रिंटेड किमोनो गर्मियों के लिए बहुत अच्छे रहेंगे. इन्हें ड्रेस की तरफ या फिर जींस या पैंट्स के ऊपर पहन सकते हैं.
5. रफल्स: इसे कहीं भी पहना जा सकता है. ये कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखते हैं. इस आप किसी भी मौके लिए तैयार कर सकते हैं.
aajtak.in