पाकिस्तानी पुलिस ने रविवार को पांच तालिबानी आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ कराची में मुहर्रम के दौरान बड़े आतंकी हमले की योजना को नाकाम करने का दावा किया है. वरिष्ठ सीआईडी अधिकारी उमर खताब ने पत्रकारों को बताया कि मंगोपीर में कुंआरी कॉलोनी से इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों के पास से कम से कम 60 किलोग्राम विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पांचों आतंकवादियों ने मुहर्रम के दसवें दिन ‘आशुरा’ पर जुलूस के दौरान हमले की योजना बनायी थी.
(इनपुट: भाषा)
aajtak.in