5 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

झारखंड पुलिस मुख्यालय मे ऑपरेशन नई दिशा के तहत बुधवार को एक नक्सली सब जोनल कमांडर ने सरेंडर कर दिया. दीपक साहू उर्फ तिलकमान नाम के इस नक्सली ने राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय के सामने सरेंडर किया है. इस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस को 34 अलग-अलग केसेज में इसकी तलाश थी.

Advertisement
ऑपरेशन नई दिशा का कमाल ऑपरेशन नई दिशा का कमाल

मुकेश कुमार / धरमबीर सिन्हा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

झारखंड पुलिस मुख्यालय मे ऑपरेशन नई दिशा के तहत बुधवार को एक नक्सली सब जोनल कमांडर ने सरेंडर कर दिया. दीपक साहू उर्फ तिलकमान नाम के इस नक्सली ने राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय के सामने सरेंडर किया है. इस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस को 34 अलग-अलग केसेज में इसकी तलाश थी.

जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पण के बाद मौके पर ही 5 लाख इनाम की राशि का ड्रॉफ्ट और सरेंडर पॉलिसी के तहत 50 हजार रुपये की अनुदान राशि दी गई है. दीपक साहू उर्फ तिलकमान राज्य के सिमडेगा और गुमला के के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले 15 वर्षों से सक्रीय था. इसने अपनी पत्नी और नवजात बच्चे के कारण सरेंडर कर दिया है.

इसके साथ ही नक्सल सिद्धांत से मोहभंग होना भी सरेंडर का एक कारण बताया जा रहा है. झारखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनने के बाद सूबे में नक्सलियों के खात्मे के लिए कई अभियान जोर-शोर से शुरू किए गए हैं. खासतौर पर नई दिशा के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के कार्यक्रमों को भी नए शिरे से शुरू किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement