IS के लिए जंग लड़ते हुए मारे गए केरल के 5 युवक

एक बार फिर सीरिया में भारतीय आईएसआईएस लड़ाकों के मारे जाने की खबर आई है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पिछले चार महीने में केरल के मालाबार क्षेत्र के 5 युवक सीरिया में आईएस के लिए जंग लड़ते हुए मारे गए.

Advertisement
केरल से गए 10 IS लड़ाके मारे जा चुके हैं केरल से गए 10 IS लड़ाके मारे जा चुके हैं

राहुल सिंह

  • सीरिया,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

एक बार फिर सीरिया में भारतीय आईएसआईएस लड़ाकों के मारे जाने की खबर आई है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पिछले चार महीने में केरल के मालाबार क्षेत्र के 5 युवक सीरिया में आईएस के लिए जंग लड़ते हुए मारे गए.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दो दिन पहले पलक्कड़ के कोझिकोड के रहने वाले सिबी की मौत की खबर उसके रिश्तेदारों तक पहुंची थी. ऐसा माना जा रहा है कि सिबी याहया के साथ संपर्क में था. याहया पिछले साल जुलाई में आईएस में शामिल हुआ था. याहया भी मारा जा चुका है.

Advertisement

खबर है कि एक अन्य मालापुरम निवासी युवक मुहादिस की सीरिया के अलेप्पो में मौत हो गई. मुहादिस का भाई बहरीन में काम करता था. वहीं इनके अलावा हाल ही में कन्नूर और कोझिकोड के रहने वाले दो युवक भी सीरिया में चल रहे आतंक के खिलाफ अभियान में मारे जा चुके हैं.

पुलिस इन्हें 'बहरीन ग्रुप' के नाम से जानती थी. केरल राज्य से मारे गए लड़ाकों में हफीसुद्दीन, मुर्शीद, याहया, शाहजीर और अबु ताहिर आदि भी शामिल हैं. बताते चलें कि केरल राज्य से गए 10 लड़ाके अभी तक आईएस की ओर से जंग लड़ते हुए मारे जा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement