बेलारूस में 4200 कैदी रिहा किए गए

बेलारूस में 4,200 से अधिक कैदियों को रिहा कर दिया गया है. सरकार ने पिछले वर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इन कैदियों के लिए आममाफी की घोषणा की थी. वहां के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Advertisement

आईएएनएस

  • मिंस्क,
  • 15 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

बेलारूस में 4,200 से अधिक कैदियों को रिहा कर दिया गया है. सरकार ने पिछले वर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इन कैदियों के लिए आममाफी की घोषणा की थी. वहां के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती की खबर के मुताबिक बेलारूस सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई में 18,737 कैदियों को क्षमादान देने की घोषणा की थी. इसमें से 4,226 को हिरासत से मुक्त कर दिया गया और 6,957 कैदियों की सजा घटाकर एक साल कर दी गई है.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि रिहा किए गए इन कैदियों में सैकड़ों गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों की मांएं भी शामिल हैं. इस बीच 7,544 कैदियों को हालांकि क्षमादान देने से इंकार कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement