गुर्जर आंदोलन के चलते कोटा से गुजरने वाली 41 ट्रेनें कैंसिल, स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

राजस्थान के जिस कोटा रेलवे स्टेशन पर हमेशा मुसाफिरों की भीड़ रहती है, सोमवार को वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक जाम है, इसके चलते कोटा मंडल से गुजरने वाली 45 में से 41 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • कोटा,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

राजस्थान के जिस कोटा रेलवे स्टेशन पर हमेशा मुसाफिरों की भीड़ रहती है, सोमवार को वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक जाम है, इसके चलते कोटा मंडल से गुजरने वाली 45 में से 41 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

कोटा मंडल की दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन की 41 ट्रेनें कैंसिल होने और 4 ट्रेनों के डायवर्ट होने की वजह से यहां पर हजारों यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कोटा में कोचिंग के लिए आने वाले हजारों स्टूडेंट परेशान हैं कि वह अपने गंतव्य पर कैसे जाएं. बड़ी परेशानी की बात यह है कि यह किसी को नहीं पता कि यह रेल रूट कब खुलेगा. कोटा में ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल होने से रिजर्वेशन काउंटरों पर टिकट रिफंड वालों की ही भीड़ रहती है. कोटा मंडल में अब तक 50 लाख से ज्यादा राशि रिफंड कि जा चुकी है, जिससे रेलवे को मोटा नुकसान हुआ है.

Advertisement

कोटा मंडल की DRM अर्चना शर्मा ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के चलते आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है और कई जगह सिग्नल तोड़ दिए हैं. रेलवे की तरफ से उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement