बिहार के कटिहार जिला के फलका थाना अंतर्गत कोठिया बाजार इलाके में निर्माणाधीन एक शौचालय की टंकी में फैली अग्यात जहरीली गैस से दम घुटने के कारण शुक्रवार को एक मकान मालिक और उनके एक भाई सहित चार लोगों की मौत हो गयी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कोठिया बाजार क्षेत्र निवासी अशोक गुप्ता के मकान में निर्माणाधीन 20 फुट गहरी शौचालय टंकी में प्रवेश करने के बाद दो मजदूर श्रवण पासवान (29) और वीरन पासवान (31) उसमें फैली अज्ञात जहरीली गैस से दम घुटने से बेहोश हो गए.
उन्हें निकालने के लिए मकान मालिक अशोक गुप्ता (60) और उनके भाई राजेश गुप्ता (35) टंकी में उतरे पर वह दोनों भी बेहोश हो गए. राकेश ने बताया कि चारों व्यक्तियों के बाहर न आने से परेशान अशोक के परिजनों ने शोर मचाया जिससे उनके पड़ोसी वहां आ गए.
चारों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन वहां के चिकित्सकों ने इन चारों को मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार जिला सदर अस्पताल लाया जा रहा है.
aajtak.in